भारत के मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार, चक्रवात मोका के रविवार (14 मई) दोपहर तक बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास लैंडफॉल करने की संभावना जताई गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘मोका’ बंगाल की खाड़ी से अब बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा के पास पहुंच गया है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने बांग्लादेश में तेज हवाओं, बाढ़ और संभावित भूस्खलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि मोका बहुत खतरनाक हो गया है। डब्ल्यूएमओ ने कहा कि यह बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर को प्रभावित कर सकता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मौसम विज्ञान संगठन ने बताया कि उष्णकटिबंधीय चक्रवात मोचा काफी खतरनाक हो गया है। ये बांग्लादेश में बने दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर को प्रभावित कर सकता है। WMO के क्लेयर नुलिस ने जिनेवा प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि 2-2.5 मीटर की लहर से आ रहा तूफान के चलते उत्तरी म्यांमार के अलावा बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने की संभावना है, जिसके चलते भूस्खलन भी संभव है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें