खलघाट बस दुर्घटना में राहत बचाव कार्य किये गये युद्ध स्तर पर: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

0
182

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3 पर धामनोद के पास खलघाट पुल से नर्मदा नदी में गिरी बस के यात्रियों के रेस्क्यू में सभी एजेंसियों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया। दो यात्रियों के रेस्क्यू का कार्य जारी है। दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजन को केन्द्र, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मंत्री ने बताया कि खलघाट दुर्घटना स्थल पर इंदौर संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात), खरगोन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की निगरानी में लगातार राहत और बचाव कार्य किया गया। एनडीआरएफ के 30, एसडीईआरएफ के 70 और होमगार्ड तथा पुलिस के 100 जवानों ने निरंतर रेस्क्यू कार्य किया है, जो अभी भी जारी है।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने बताया है कि संभावित बस यात्रियों के परिजन के सम्पर्क के लिये हेल्प-डेस्क स्थापित की गई है। हेल्प-डेस्क पर श्री नवजीवन विजय पंवार से मोबाइल नम्बर 9329301390, श्री केश्या सोलंकी से 7000402972 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामनोद के 9826552527, कंट्रोल-रूम खरगोन 07282-233601, 07282-181 और कंट्रोल-रूम प्रभारी श्री पवन वास्केल के मोबाइल नम्बर 9425454476 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस से ड्रायवर-कंडक्टर सहित 12 शव निकाले जा चुके हैं, जिनकी पहचान भी की जा चुकी है। महाराष्ट्र के 7, राजस्थान के 2 और इंदौर के एक मृतक का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद एम्बूलेंस से रवाना कर दिये गये हैं। राजस्थान के 2 मृतकों का पोस्टमार्टम हो चुका है। उनके परिजन के आते ही उनकी पार्थिव देह भी रवाना कर दी जायेगी।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि आशंकाओं के मद्देनजर रेस्क्यू कार्य जारी है। साथ ही इंदौर से खलघाट तक के मार्ग में सी.सी. टी.व्ही. फुटेज भी तलाश कर संभावनाओं की पड़ताल की जा रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here