गजेंद्र शेखावत ने कहा- जोधपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण प्रक्रिया शुरू हो रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है

0
17

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद से अनुच्छेद 370 का मामला गरमाया हुआ है। अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस पर बड़ी बात कह दी है। गजेंद्र शेखावत ने अमित शाह के बयान को दोहराते हुए अपनी राय जाहिर की है। जोधपुर में बातचीत में गजेंद्र शेखावत ने कहा, ”गृह मंत्री अमित शाह जी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं इंदिरा गांधी स्वर्ग से लौटकर आ जाएं तो वापस अनुच्छेद 370 इस देश में लागू नहीं होगा।” गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण प्रक्रिया शुरू हो रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है।

अमित शाह ने चुनावी रैली में कही थी यह बात, भड़की कांग्रेस
पिछले दिनों महाराष्ट्र के परभणी, जलगांव और धुले में अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया. चुनावी रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी फिर अनुच्छेद 370 लाना चाहते हैं। आप तो क्या स्वर्ग से आपकी दादी इंदिरा गांधी भी आ जाए तो भी धारा 370 वापिस नहीं आ पाएगा। अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अगर आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जिंदा होतीं तो बीजेपी राजनीतिक रूप से कहीं नहीं होती।

विधानसभा चुनावों का मुद्दा बना अनुच्छेद 370
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था। इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने पर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर रही हैं। अब जबकि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाए गए और नई सरकार का गठन हुआ तो एकबार फिर अनुच्छेद 370 और राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठने लगी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here