गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट, सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द; थानों और चौकियों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
11

चंडीगढ़: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां आगामी 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस लेकर डीजीपी पंजाब गौरव यादव की ओर से आदेश जारी किए गए है।

आदेश में कहा गया है कि आगामी 27 जनवरी तक किसी भी पुलिस कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। ध्यान रहे कि गणतंत्र दिवस को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों व आईबी की ओर से राज्य में बम धमाकों का अलर्ट जारी कर रखा है। इस लेकर सभी जिलों के सीपीज और एसएसपीज को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू

गणतंत्र दिवस को लेकर सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले सभी जिलों में हर जोर विशेष अभियान स्पेशल डीजीपी कानून व व्यवस्था अर्पित शुक्ला की ओर से दिए गए है।

 इस अभियान की शुरूआत की जा चुकी है। जिस के चलते जिलों के सभी एंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर स्पेशल नाके लगाए जा रहे है। जो जिले दूसरे राज्यों की सीमा के साथ लगते है, वहां पर विशेष नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

पुलिस थानों व चौकियों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम

राज्य के पुलिस स्टेशनों पर लगातार हो रहे हेंड ग्रेनेड हमलों के बाद पुलिस की ओर से पुलिस थानों व चौकियों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने को कहा गया है। इसे लेकर पुलिस स्टेशनों की चार दीवारी को ऊंचा किया जा रहा है।

सीसीटीवी कैमरों के अलावा विशेष जाल लगाकर थानों को संरक्षित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी कड़ी की गई है। आने वाले दिनों में लगातार पुलिस की ओर से विशेष सर्च ऑपरेशन चलाए जाएंगे।

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

मोगा में एसएसपी अजय गांधी के दिशा-निर्देशों पर लोहड़ी, माघी के त्योहारों और 26 जनवरी को मद्देनजर रखते हुए जिले में सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने व अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के ऑपरेशन के तहत जिले के समूह बस स्टैंड की सब डिवीजन स्तर पर चैकिंग की गई। इस दौरान बसों में रखे गए सामान, बैग आदि की चैकिंग की गई।

चैकिंग के दौरान कुल 78 पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों को तैनात किया गया था। चैकिंग का मुख्य उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों को काबू में करते हुए जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here