गाजियाबाद में गुरुवार रात कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस भीषण हादसे में करीब 8 लोग झुलस गए। इसमें दो महिला और दो बच्चों की हालत नाजुक है। आग से बचने के लिए सभी कीचड़ में लेट गए। अपने पूरे शरीर पर कीचड़ लपेटकर इन्होंने जान बचाई और फिर बाहर की तरफ भागे। घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के विकासनगर की है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, गाजियाबाद के एक कबाड़ गोदाम में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई। इस भयानक आग से बचने के लिए सभी लोग कीचड़ में लेट गए और अपने पूरे शरीर पर कीचड़ लपेटकर इन्होंने जान बचाई और फिर बाहर की तरफ भागे। इस हादसे में 8 लोग झुलस गए। घायलों में दो महिला और दो बच्चों की हालत नाजुक है। मीडिया के अनुसार, आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने निजी वाहनों से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मौके पर लोग राहत कार्य में जुटे और दमकल कर्मियों की मदद की। जिस प्लाट में कबाड़ का गोदाम चल रहा था, वह रिहायशी इलाका है। आसपास घनी आबादी है। आग लगते ही आसपास के घरों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। आग इतनी तेज लगी कि उसकी लपटें 20-30 फीट ऊपर तक उठीं। चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें