पिटबुल ब्रीड के कुत्तों का आतंक थमता ही नहीं दिख रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिटबुल डॉग द्वारा काटे जाने के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। खासकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पिटबुल ब्रीड के कुत्तों का आतंक सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। इस तरह का एक मामला फिर सामने आया है, जहां एक 11 वर्ष की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर उसको घायल कर दिया। पिटबुल डॉग के हमले से बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, कुत्तों के हमले का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विगत कुछ समय से पालतू कुत्तों द्वारा किए गए हमले से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं इन घटनाओं को देखते हुए कई सोसायटी और नगर निगम ने भी कुत्तों को लेकर कुछ गाइडलाइन्स जारी की थी। किन्तु इसके बाद भी इस तरह की घटनाओं में कमी देखने को नहीं मिल रही है। मीडिया की माने तो, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ ग्रीन कैम्पस सिथत सिविटेक सोसायटी में पिटबुल डॉग ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया।