गाजियाबाद: सोना बेचने के नाम पर नौ लाख की ठगी करने वाले घुमंतु गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार, एक युवती भी पकड़ी

0
21
गाजियाबाद: सोना बेचने के नाम पर नौ लाख की ठगी करने वाले घुमंतु गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार, एक युवती भी पकड़ी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी को सस्ते दाम पर सोना बचने के नाम पर नौ लाख की ठगी करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी युवती समेत घुमंतु गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से करीब ढाई लाख रुपये की नकदी भी बरामद कराई है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुहाई गांव में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निकट 24 दिसंबर की रात को एक महिला व उसके साथियों ने आगरा के रहने वाले राधेश्याम वर्मा को सस्ते दाम पर सोने के सिक्के बेचने के लिए बुलाया था। आरोपियों ने सिक्के बेचने के स्थान पर व्यापारी से नौ लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच में पुलिस के अलावा स्वाट टीम को भी लगाया था। गत रात्रि पुलिस टीम को पता चला कि उक्त गिरोह के कुछ सदस्य कन्नौजा गांव के निकट देखे गए हैं। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर महिला समेत गिरोह के छह सदस्यों को दबोचा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले भलववा, मेरेनाम, रणवीर, अंटे, पायल उर्फ नक्छिदी तथा उमरिया जिले आरद निवासी के रूप की गई है। पकड़े गए बदमाश घुमंतु जनजाति से संबधित बताए गए है। बदमाशों के पास से दो लाख 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ में बदमाशों के बताया कि वे जगह जगह घूमकर रूद्राक्ष बेचते हैं। रूद्राक्ष बेचने के दौरान वे अपने संभावित शिकार की तलाश भी करते थे। रूद्राक्ष खरीदने वाले से वे बातों बातों में सस्ता सोने होने की जानकारी देते थे और बेचने के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे। आगरा की आवास विकास कालोनी के रहने वाले राधेश्याम वर्मा के वाराणसी में पायल नाम की युवती मिली थी। इस दौरान युवती ने उन्हें सोने का सिक्का दिखाते हुए सस्ते दाम बेचने की बात की थी। इसके बाद सौंदा तय हो गया। पहले पीड़ित को मेरठ बुलाया गया बाद में एक्सप्रेस वे से होते हुए दुहाई बुलासर गया, जहां युवती व उसके साथी ने नौ लाख की ठगी को अंजाम दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here