गाजियाबाद कोर्ट परिसर में आज बुधवार दोपहर एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए ने पुरानी बिल्डिंग के पास एक वकील और जूता पॉलिश करने वाले पर जानलेवा हमला कर दिया। जूता पॉलिश करने वाले व्यक्ति के कान पर झपट्टा मारा है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। गाजियाबाद कचहरी परिसर में बुधवार दोपहर चार बजे एक तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया है। तेंदुए की सूचना मिलते ही लोग अपना कामकाज छोड़कर खुद को कक्ष में बंद कर बैठ गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाणिज्य कर कार्यालय, कचहरी और कलक्ट्रेट के दरवाजों पर ताला लगा दिया गया है। जो लोग कार्यालय में आए थे, वह वहीं पर रुक गए। लोगों को डर लग रहा थी कि बाहर निकले तो कहीं उन पर तेंदुआ हमला न कर दे। तेंदुआ कचहरी में किस तरफ से आया, इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह की चर्चा करते दिखे। मीडिया की खबर के अनुसार,कचहरी के सारे एग्जिट पॉइंट बंद कर दिए हैं। वन विभाग की टीम कोर्ट की मुख्य बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई है, जिसमें तेंदुआ होना बताया जा रहा है।
Image Source : navbharattimes
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #LeopardAttack #Leopard #Ghaziabad #Uttarpradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें