गुजरात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कंडला में इफको नैनो DAP (तरल) संयंत्र का शिलान्यास किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज ट्वीट कर कहा कि – “नैनो DAP (तरल) व नैनो यूरिया (तरल) कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। ये मोदी जी के किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने के संकल्पों को पूरा करने में सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। आज गुजरात के कंडला में इफको नैनो DAP (तरल) संयंत्र का शिलान्यास किया। यह संयंत्र उर्वरकों के आयात पर निर्भरता को कम करेगा, जिससे भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।”
एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि – “नैनो DAP (तरल) के छिड़काव से भूमि प्रदूषित नहीं होगी, जिससे प्राकृतिक खेती की राह भी आसान होगी। इससे मिट्टी की उर्वरकता के साथ-साथ कृषि उत्पाद भी बढ़ेगा और भूमि संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही तरल DAP से किसानों का logistic खर्च भी बेहद कम हो जाएगा। इस क्रांतिकारी परिवर्तन से किसानों के घर समृद्धि आएगी और कृषि अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।”
Courtsey : @AmitShah
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #UnionHomeMinister #AmitShah #Gujarat #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें