गुजरात : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बनास डेयरी द्वारा नवनिर्मित बायो-सीएनजी और उर्वरक संयंत्र का किया उद्घाटन

0
45
गुजरात : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बनास डेयरी द्वारा नवनिर्मित बायो-सीएनजी और उर्वरक संयंत्र का किया उद्घाटन
Image Source : @AmitShah

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के वाव-थराद जिले में बनास डेयरी द्वारा निर्मित नवनिर्मित जैव-सीएनजी और उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया और 150 टन पाउडर संयंत्र की आधारशिला रखी, सहकारिता मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया। इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुरलीधर मोहोल, केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “आज गुजरात के वाव थराद में बनास डेयरी के नवनिर्मित बायो-CNG एवं उर्वरक प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन, तथा पाउडर प्लांट और शिशु-आहार प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास किया। साथ ही, डेयरी सेक्टर से जुड़ी महिलाओं से संवाद भी किया। बनास डेयरी, क्षेत्र के किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके ये प्लांट्स डेयरी उत्पादों, बच्चों के पोषण तथा महिलाओं और किसानों की समृद्धि एवं सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगी। पशुधन के बायो-प्रोडक्ट्स से बायो-CNG और उर्वरक का उत्पादन किसानों की अतिरिक्त आय का मजबूत आधार बनेगा और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और अधिक बढ़ावा देगा।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here