गुजरात में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरेन्द्रनगर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान अमित शाह ने सुरेन्द्रनगर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित किया।
मीडिया की माने तो, अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि, साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों ताबड़तोड़ दौरे पर है। कुछ दिन पहले वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बंगाल के दौरे पर थे, अब तेलंगाना में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की है। तेलंगाना से पार्टी के मंडल अध्यक्षों की एक बैठक में अमित शाह ने दावा किया कि, बीआरएस एक डूबा हुआ जहाज है और राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है, जबकि भाजपा तेलंगाना का भविष्य है।
बता दें कि, अमित शाह ने आगे यह भी कहा कि, ”गुजरात में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनने में काफी वक्त लगा। वहां भी पहले भाजपा को महज 10 फीसदी वोट मिलते थे। इस तरह, गुजरात में भाजपा की सफलता का ग्राफ देखें तो पता चलता है कि 1995 में पहली बार कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी फाइट हुई थी। इससे पहले भाजपा गठबंधन पार्टनर के तौर पर सामने आती थी। 1991 के लोकसभा चुनावों में सबसे पहले पार्टी को 51 फीसदी वोट मिले थे और 20 सीटें जीतकर भगवा दल ने अपनी ताकत दिखा दी थी।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें