गुजरात के बंदरगाह से 500 करोड़ की कोकीन जब्त

0
255

DRI ने गुजरात के बंदरगाह से लगभग 52 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत करीबन 500 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। डीआरआई के अनुसार यह कोकीन ईरान के मुंद्रा बंदरगाह से नमक बताकर ले जाई जा रही थी।

केंद्र सरकार का नशे के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है और विदेशों से गलत तरीके से मंगाई जाने वाली नशीली चीजों पर सरकार की पूरी तरह से नजर है। इसी के चलते DRI को ‘ऑपरेशन नमकीन’ के अन्तर्गत एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, DRI को यह कामयाबी उस समय मिली, जब उसने विदेशों से मंगाए गए 52 किलोग्राम कोकीन को जब्त किया। जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

जांच के समय कुछ बैग संदिग्ध पाए गए, और इन बैगों में पाउडर के रूप में एक अलग किस्म का गंध वाला पदार्थ पाया गया। जिसके बाद उन सभी संदिग्ध बैगों से सैम्पल लिए गए और गुजरात सरकार के फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय के अधिकारियों द्वारा इसका परीक्षण किया गया, जिसके बाद इन सैम्पलों में कोकीन की मौजूदगी की सूचना दी गई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here