गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात सांप्रदायिक दंगा, पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला

0
182

गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात जमकर हंगामा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां 2 गुटों के आपस में झड़प के दौरान जमकर पथराव हुआ है और आगजनी की गई है। मीडिया की माने तो, हमलावरों ने पुलिस टीम पर पेट्रोल बम भी फेंका है। मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने पहुंचकर हालात को काबू में किया है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में एक बार फिर माहौल बिगड़ता दिख रहा है। दिवाली की रात वडोदरा में तनाव उत्पन्न हो गया। शहर में एक मेडिकल सेंटर के पास दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इलाके में जकर पथराव और आगजनी हुई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, नवरात्रि से पहले भी इसी इलाके में माहौल बिगड़ा था। डीसीपी यशपला जगानिया ने कहा है कि पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से जानकारी ली जा रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here