गुजरात के जामनगर में दो साल की एक मासूम की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 20 फीट में फंसी मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमों ने 19 घंटे की कड़ी मेहनत की फिर भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। पुलिस का कहना है कि मृतका आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती थी। शनिवार को मासूम अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर काम करने आई थी। यहां खेलते-खेलते बच्ची खेत में बने 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, बच्ची को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें सेना, एनडीआरएफऔर स्थानीय दमकल कर्मी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, जब तक बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें