गुजरात में जहरीली शराब की त्रासदी में मृतकों की संख्या 33 हो गई है। भाव नगर और अहमदाबाद अस्पतालों में 45 से अधिक लोगों का उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कल उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने पुलिस को राज्य में मादक पदार्थों के सभी गैर-कानूनी विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मृतकों में 24 बोटाद और नौ अहमदाबाद जिले से हैं । पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने औद्योगिक सालवेंट मिथाई एल्कोहल को पानी में मिलाकर देशी शराब के रूप में बेचा। अबतक आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हत्या और अन्य अपराधों के तहत 14 लोगों के नाम तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं।
इस बीच, गुजरात सरकार ने इस घटना की विस्तृत जांच के लिए आईपीएस सुभाष त्रिवेदी के नेतृत्व में तीन सदस्यों की समिति बनाई है। समिति को तीन दिन में रिकॉर्ड देने के लिए कहा है । शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कल भाव नगर में सर टी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता व आश्वासन दिया।
courtesy newsonair