मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में पेशी के बाद लखनऊ लौटते समय फरार हुए महाठग विराज अरविंद त्रिवेदी को एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ ने बताया कि परिवार के साथ बाहर भागने की तैयारी में था। उसी के लिए चोरी छिपे लखनऊ आया था। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विराज अरविंद त्रिवेदी उर्फ विवेक दुबे मूलरूप से गुजरात के बड़ोदरा सालवी रोड का रहने वाला था। वर्तमान में पुणे के चतुश्रंगी के बिजनेस स्क्वायर में रहता था। उसे पलासियो माल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि इवेंट के नाम पर लोगों से करोड़ो की ठगी कर फरार हो गया था। उसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं, एक मुकदमा गुजरात में भी दर्ज था। उसी के सिलसिले में बीती 27 सितंबर को बड़ोदरा गुजरात में पेशी पर गया था। उसी दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। परिवार लखनऊ में ही मौजूद था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की जानकारी मिलने पर तत्कालीन जेसीपी क्राइम ने दारोगा गौरव चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी अनिल, सिपाही हरीश, मुकेश और रोहित को निलंबित कर दिया था। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए थे। विराज अरविंद त्रिवेदी ने कई लोगों से इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड कलाकारों का लाइव कंसर्ट (चैरिटी शो) कराने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगे थे। इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसटीएफ ने 30 जुलाई 2023 को गिरफ्तार जेल भेजा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें