मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि दो पायलट एयरक्राफ्ट को लेकर दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। फिर करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट एयरस्ट्रिप एरिया में ही क्रैश हो गया। आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। हादसे में कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हो गए हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। तो वहीं दूसरा कारण लेंडिंग के दौरान हवाई पट्टी से फिसलना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फ्लाइंग अकादमी का स्टाफ भी घटनास्थल पर मौजूद है। एयरक्राफ्ट परिसर में लगे पेड़ को पूरी तरह तोड़ते हुए जमीन पर आ गिरा। हादसे के बाद एयरक्राफ्ट का ब्लैक बॉक्स अलग होकर दूर जा गिरा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें