गुरुग्राम स्थित मानेसर के सेक्टर-6 में बीती रात 30-35 एकड़ में फैले स्क्रैप के ढेर में आग लगने से हड़कंप सा मच गया। इस हादसे में एक महिला की मौत समेत दो लोगों के बुरी तरह से झुलस जाने की खबर है। आग उस वक्त लगी जब दिल्ली-एनसीआर में बीती रात तेज आंधी चलना शुरू हुई थी। इसी के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और सुबह करीबन 9.00 बजे तक भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया।
आग का सबसे ज्यादा असर मानेसर के सेक्टर-6 में हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां प्लास्टिक, रबड़ और अन्य स्क्रैप का सामान स्टोर किया हुआ था। गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर-6 में लगी आग पर कई घंटों बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। लगभग तीन से पांच किलोमीटर के इस इलाके में पड़े स्क्रैप में सोमवार रात करीब 10 बजे आग लगी थी। उधर, देर रात तेज आंधी चलने के बाद आग ने आसपास के कुछ क्षेत्रों को भी चपेट में ले लिया। फिलहाल, घटनास्थल पर मौजूद सैकडों दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार आग इतनी भयानक हो गई थी कि पूरे हरियाणा में दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची, इसके साथ ही दिल्ली से सटे दमकल केंद्रों की भी गाड़ियां मौके पर पहुंची गई हैं।