पश्चिम बंगाल : अमित शाह आज से दो दिन के बंगाल दौरे पर

0
231

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे। पिछले वर्ष हुए पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह पहली बार इस राज्य का दौरा करेंगे। बंगाल बीजेपी आंतरिक कलह से जूझ रही है, ऐसे में शाह का पश्चिम बंगाल दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है। उनका भारत—बांग्लादेश की सीमा को देखने और बीएसएफ जवानों से संवाद करने का भी कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों सहित अपनी पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं से मुलाकात करेंगे और उनका पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करने और भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री बृहस्पतिवार की सुबह हिंगलगंज में सीमा सुरक्षा बल की ‘‘तैरती सीमा चौकी” का उद्घाटन करेंगे और हरिदासपुर में मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद शाम को केंद्रीय मंत्री सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह शुक्रवार को कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पार्टी राज्य में अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय भी जाएंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here