मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मशहूर हुए एक्टर जीशान कादरी पर केस दर्ज किया गया है। मीडिया के अनुसार, एक्टर पर रांची के एक होटल के मालिक ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए उन पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि उन पर होटल के 29 लाख रुपये बकाया हैं, जिसे अभी तक एक्टर ने नहीं चुकाए हैं। इसलिए होटल के मालिक ने उनके खिलाफ रांची के हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि इस इस मामले पर एक्टर की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी झारखंड के धनबाद शहर के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। इस फिल्म का हर एक किरदार अलग था, सभी ने दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफनिट का किरदार निभा चुके जीशान कादरी तो आपको याद ही होंगे। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, जीशान कादरी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीशान पर आरोप है कि उन्होंने एक होटल के रुपये नहीं चुकाए हैं। विदित हो कि, मामला 29 लाख रुपये की ठगी का है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें