गोरखपुर: बड़े शहरों के फाइव स्टार होटलों में चोरी करने वाला अंतरराज्जीय चोर गिरफ्तार, पुलिस ने एक झटके में किया पर्दाफाश

0
18
गोरखपुर: बड़े शहरों के फाइव स्टार होटलों में चोरी करने वाला अंतरराज्जीय चोर गिरफ्तार, पुलिस ने एक झटके में किया पर्दाफाश

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ताल स्थित कोर्टयार्ड होटल में 16 नवंबर को हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती थी। चोर ने होटल के एक कमरे में घुसकर कीमती जेवर चुराए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की, जो होटल के अंदर और बाहर जाते हुए दिखाई दिया। यह व्यक्ति था जयेश रावजी सेजपाल, एक अंतरराज्जीय चोर, जो पिछले 24 वर्षों से भारत के बड़े शहरों के पांच और सात सितारा होटलों को अपना निशाना बना रहा था। पुलिस ने ओपन सोर्स इंटेलिजेंस के जरिए इस आरोपित तक पहुंचने का प्रयास किया और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि जयेश रावजी सेजपाल, गुजरात के वलसाड जिले में स्थित वापी का रहने वाला है। गोरखपुर के होटल में चोरी करने की उसकी कार्यप्रणाली बेहद योजनाबद्ध थी। वर्ष 2002 में चोरी की शुरुआत मुंबई के प्रसिद्ध ताज होटल से की थी, जहां वह पकड़ा गया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि, इसके बाद भी उसने अपनी गतिविधियां जारी रखी और कई बड़े होटलों में चोरी की। वर्ष 2023 में उसे हरियाणा के करनाल में गिरफ्तार किया गया था और तब से उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। आठ नवंबर को वह जेल से छूटा था। 16 नवंबर की सुबह बस से गोरखपुर आया और शाम को होटल मैरियट में पहुंचा। भतीजे के तिलक समारोह में आए बशातरपुर के अनूप बंका के कमरे को मास्टर चाबी से खोलकर उसमें रखे 13 लाख रुपये के गहने व सामान चुराकर मुंबई चला गया। रामगढ़ताल पुलिस ने डिजिटल तकनीक से उसकी पहचान की इसके बाद हरियाणा पुलिस से संपर्क किया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य विवरणों का मिलान करने के बाद यह साबित हो गया कि जयेश रावजी सेजपाल ने ही होटल में चोरी की है। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के गहने व सामान बरामद किया गया।दोपहर बाद पुलिस ने जयेश को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने बताया कि अंतरराज्जीय चोर को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने जयेश के पास से कुछ महत्वपूर्ण सामान बरामद किया, जिसमें एक पीली धातु की अंगूठी, सफेद धातु की अंगूठी, दो चेन, टिस्टो कंपनी की एक घड़ी, एक पेडेंट सेट, सफेद धातु की कान की बाली, सफेद और पीली धातु में एक जोड़ा कान की बाली, एक मोबाइल फोन, एक एंड्रॉयड फोन, चार आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और 12,270 रुपये नकद शामिल हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here