गोरखपुर पहुंचे प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई । मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। अब इसके बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर में रोड शो किया। इस दौरान उनके ऊपर लोगों ने फूल बरसाए।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं CEO अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि हमारे इस मार्ग में जो सबसे तेज़ ट्रेन है उसकी तुलना में लगभग 2 घंटे की बचत करेगी। यह ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी और शाम को 7:15 से लखनऊ से वापस गोरखपुर आएगी। इन दोनों ट्रेन को मिलाकर हमारे देश में करीब 50 वंदे भारत ट्रेन हो जाएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें