गोवा: मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने रविवार को घोषणा की है कि गोवा सरकार वीर सावरकर की पुस्तकों को छपवाकर वितरण कराएगी। उन्होंने आगे कहा कि पुर्तगाली शासन के दौरान गोवा की जनता पर अत्याचार पर लिखी पुस्तक ‘गोमांतक’ और आजादी की लड़ाई पर आधारित ‘1867 का स्वातंत्र समर’ नामक पुस्तकों का गोवा सरकार दोबारा इन्हें छपवाकर वितरण कराएगी। गोवा की हर लाइब्रेरी में वीर सावरकर की किताबें होंगी।
मुख्यमंत्री सावंत ने रविवार को कुमायूं लिटरेचर फेस्टिवल में विक्रमत संपथ की वीर सावरकर पर लिखी पुस्तक का विमोचन करते हुए उक्त बाते कही। गोवा के सीएम डॉ सावंत ने बताया कि वीर सावरकर की ‘1857 का स्वातंत्र्य समर’ नामक पुस्तक से बौखलाकर ब्रिटिश शासन ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। किन्तु गोवा के एक व्यक्ति के पास इस पुस्तक की सिर्फ एक प्रति सुरक्षित रखी थी, जिसके बाद पुस्तक को फिर से छपवाने में मदद मिली। वीर सावरकर स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे।