मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। इस ट्रेलर में भूमि पेडनेकर पत्नी का किरदार और कियारा आडवाणी गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। भूमि पेडनेकर का अंदाज काफी धांसू लग रहा है। वहीं गर्लफ्रेंड बनीं कियारा आडवाणी अपनी आदाओं से विक्की कौशल के साथ-साथ फैंस का दिल जीत रही हैं। ‘गोविंदा नाम मेरा’ का ट्रेलर 2 मिनट 30 सेकंड का है। इस ट्रेलर की शुरुआत पति-पत्नि के रोमांटिक अंदाज से होती है। लेकिन कुछ देर बाद यह रोमांस पूरी तरह कॉमेडी में बदल जाता है।
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को आपने अब तक सीरियस फिल्मों में देखा होगा, लेकिन बीते लंबे समय से वे अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इसमें विक्की कॉमेडी का तड़का लगाने वाले है। विक्की के फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने ‘गोविंदा नाम मेरा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर सस्पेंस को बड़े ही मसालेदार अंदाज में पिरोया गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस फिल्म में विक्की के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसके ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल पर कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें