गौतम अडाणी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति

0
219

भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी 137.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। मीडिया की माने तो, गौतम अडाणी ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे करके ये उपलब्धि हासिल की है। गौतक अडाणी अब रैंकिंग में केवल मस्क और बेजोस से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 251 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और बेजोस 153 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है। अडाणी टॉप-10 सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। ज्ञात हो कि, 91.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर हैं।
मीडिया के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं। पूरी दुनिया में उनके ज्यादा दौलत सिर्फ दो लोगों के पास है, वो हैं टेस्ला के मालिक एलन मस्क और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में निवेशक जेफ बेजोस। मीडिया की माने तो, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी एकमात्र व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति बढ़ी है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here