गौशालाओं के उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें

0
261

गौशालाओं के उत्पादों की बेहतर ढंग से ब्रांडिंग की जाए तथा मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि गौशालाओं की आय बढ़ सके और गौशाला आत्म निर्भर बनें। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गौशाला संचालकों व पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन डॉ. राम कुमार शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में पशु चिकित्सकों के माध्यम से सभी गौशालाओं में पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि सभी गौशालाओं में रहने वाले गौवंश का पशुधन बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य कराया जाए। गौशाला परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधे लगवाये जाएं तथा वायुदूत एप पर पौधों का फोटो अपलोड किया जाए। गौशाला में रहने वाली गायों के लिये बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here