ग्रेटर नोएडा: परी चौक पर जाम में फंसे सीएम योगी, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज; TI और TSI सस्पेंड

0
38
ग्रेटर नोएडा: परी चौक पर जाम में फंसे सीएम योगी, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज; TI और TSI सस्पेंड

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परी चौक के पास जाम में फंसने के मामले में यातायात निरीक्षक (टीआई) संजय पाल और उप निरीक्षक (टीएसआई) प्रभाकर चौहान को निलंबित कर दिया गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परीचौक आएदिन जाम लगने की शिकायतें मिल रही थीं। इसकी जांच कराई गई। कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से दोनों पर कार्रवाई की गई है। ज्ञात हो कि 11 सितंबर को इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने के लिए एक दिन पहले 10 सितंबर को योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आए थे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस पहुंचना था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक्सपोमार्ट के पास बने अंडरपास से होकर सीधे गेस्ट हाउस जाना था। अंडरपास में वर्षा के कारण जलभराव हो गया था। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले को परीचौक होकर वैकल्पिक मार्ग से निकाला था। जब मुख्यमंत्री का काफिला परीचौक आया तो जाम में फंस गया। मुख्यमंत्री के जाम में फंसते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। आसपास खड़े वाहन चालकों व राहगीरों ने इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी थी। कुछ लोगों ने यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रोल करते हुए टिप्पणी भी की थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here