मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब 14 वर्षीय किशोर की फ्लैट की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस की प्रथम दृष्टयता जांच में सामने आया कि किशोर फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 14वीं मंजिल से नीचे गिर गया। सोसायटी में 15, 18 व 19 मंजिला तीन टावर हैं। जिस टावर से छात्र गिरा वह 18 मंजिला है। बालकनी में लगी रेलिंग की ऊंचाई चार फीट बताई जा रही है। मूलरूप से बिहार के रहने वाले परीतोष वर्मा सोसायटी के बी टावर के फ्लैट संख्या 1403 में परिवार के साथ रहते हैं। उनका फ्लैट टावर की 14वीं मंजिल पर है। वह किसी प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि मौजूदा समय में उनका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय हादसा हुआ वह घर पर ही थे। उनका 14 वर्षीय बेटा प्रांशु वहीं खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बालकनी तक पहुंच गया। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में पीड़ित स्वजन ने उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोसायटी के लोगों ने बताया कि प्रांशु सातवीं का छात्र था। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार तीन बजे के करीब सोसायटी के एक फ्लैट से बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी। किशोर की फ्लैट की बालकनी से खेलते समय नीचे गिर जाने से मृत्यु हुई है। पीड़ित स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव पीड़ित स्वजन के सुपुर्द कर दिया। सोसायटी के लोगों ने बताया कि पीड़ित स्वजन ने देर शाम सेक्टर 93 स्थित अंत्येष्टि स्थल ले जाकर किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें