मध्य प्रदेश: मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया है। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। आज ग्वालियर में आधुनिक राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे का भूमिपूजन किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ कहा कि, जिस लगन के साथ बारीकी से इस एयरपोर्ट की प्लानिंग हुई है, मुझे लगता है कि ये देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डे में से एक होगा। इस नए टर्मिनल के शिलान्यास को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, नया टर्मिनल 180 एकड़ में स्थापित होगा, यह कल्पना भविष्य के ग्वालियर की है। इसके साथ कार्गो टर्मिनल भी बनेगा और 4 एरो ब्रिज भी बनेंगे।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)