भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नए साल के पहले महीने जनवरी में मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल संभाग में घने से मध्यम कोहरा छाया रहेगा जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे।इस बार जनवरी अंत तक कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बने रहने का अनुमान है।मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत अधिकतर जिलों में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा। ग्वालियर-चंबल में बादल बने रहे। शाजापुर-सागर में तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है।
एमपी मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहेगा। भोपाल और इंदौर बादल छाए रहेंगे। 18 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश में बर्फीली हवा आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी। 19 और 20 जनवरी को ठंड का असर तेज होगा।
एमपी मौसम विभाग पूर्वानुमान
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप और उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। इसके प्रभाव से पंजाब पर बना प्रेरित चक्रवात अब हरियाणा पर सक्रिय है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है।इसके असर से शुक्रवार से पश्चिमी मध्य प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी और शनिवार से पूर्वी एमपी में भी रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। 18 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी।
इससे पहले 24 घंटे में भिंड, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, धार, नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन कोहरा रहेगा जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। 19-20 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। इस बार जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी तेज ठंड पड़ने का अनुमान है।
इससे पहले 24 घंटे में भिंड, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, धार, नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अब बारिश का दौर थमने और कोहरे का असर बढ़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार से अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना जताई है। यह उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसका असर हिमालय की तरफ भी रहेगा। जिससे बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी, जो मध्यप्रदेश में भी आकर ठिठुरन बढ़ा देगी। 18 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। 19 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, हालांकि सुबह कोहरा छाया रहेगा।
प्रदेश में गुरुवार को कड़ाके की ठंड रही। कई शहरों में दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो में 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री, रायसेन-सतना में 21.2 डिग्री, धार-रीवा में 21.4 डिग्री, सीधी में 22.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, मलाजखंड में 23.5 डिग्री और सागर में 23.8 डिग्री तापमान रहा। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 18.6 डिग्री पहुंच गया। भोपाल में 23.4 डिग्री, इंदौर में 22.6 डिग्री, उज्जैन में 20.4 डिग्री और जबलपुर में तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कई शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
पचमढ़ी में 7.7, नौगांव में 9.2, मंडला में 9.5, भोपाल में 15, ग्वालियर में 10.3,
इंदौर में 16.6, उज्जैन में 14.2, जबलपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान
टीकमगढ़ में 17.5, रीवा में 21, खजुराहो में 16, भोपाल में 23.4, उज्जैन में 20.4,
शिवपुरी में 17 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान ।
गुरुवार को ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट।
इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में उछाल।
भिंड, मुरैना, निवाड़ी और छतरपुर जैसे जिलों में मध्यम से घना कोहरा ।
ग्वालियर, रीवा व उज्जैन संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा।
सबसे कम दृश्यत खजुराहो में 100 मीटर व ग्वालियर एयरपोर्ट पर 400 मी देखी गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala