घायल मजदूरों को ले जाते वक्त एंबुलेंस भी पलटी

0
212

कोरबा जिले में तीन मजदूरों के लिए कुछ घंटे महंगे साबित हुए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों का एक नहीं दो बार अलग-अलग एक्सीडेंट हुआ। दोनों ही बार गाड़ी पलटने से उनकी हालत बिगड़ गई। विदित हो कि, पहले ट्रैक्टर ट्राली पलटी, फिर तीनों को ले जाते एंबुलेंस भी पलट गई। मीडिया के अनुसार, जिले के सीमांत क्षेत्र में बनाई गई सड़क पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कटघोरा-पसान मार्ग पर एक हादसे ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन मजदूर घायल हो गए। इसके बाद इन मजदूरों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस ट्रेलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंद घंटो में ही मजदूरों के दो हादसे हुए जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर हादसों की वजह तेज रफ्तार तो है ही लेकिन सड़क निर्माण में तकनीकी खामिया भी है। जिस पर  सवाल उठते रहे हैं। इसकी जांच की मांग की गई है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, ईंट खाली करके लौटते समय ट्रैक्टर बैरा घाट के पास बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर के ट्राली में बैठे 3 मजदूरों के घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस भी ट्रेलर से टकराकर पलट गया। इससे मजदूरों की हालत गंभीर हो गई। उन्हें पेंड्रा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया। उन्हें लेकर जा रही एंबुलेंस रास्ते में ट्रेलर से टकराकर पलट गई, जिससे एंबुलेंस के अंदर घायल मजदूर बाहर फेंका गए। इससे उनकी हालत और गंभीर हो गई। दूसरे वाहन से उन्हें पेंड्रा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here