चिकित्सा कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है

0
228

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कही है कि चिकित्सा कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है। यह कार्य ईश्वर की कृपा से मिलता है। चिकित्सक मानवता की सेवा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। मरीज के प्रति सेवा भाव रखें। समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति का भी पूरी निष्ठा के साथ इलाज करें। मरीजों से सहृदयता से बात करें।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति  आज जबलपुर में मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री पटेल ने 2015 से 2018 तक के मेडिकल, डेंटल आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, नर्सिंग, पैरामेडिकल आदि फेकल्टी के 73 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 120 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम की दिशा में गति से कार्य करने की आवश्यकता है। सभी यूनिवर्सिटी इसके लिये 5-5 गाँवों की जिम्मेदारी लें और सिकल सेल बीमारी के बारे में जागरूकता लाकर इसकी रोकथाम का प्रयास करें। बीमारियों की रोकथाम के लिये जीवन शैली और आहार-विहार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विदेशी जीवन शैली को बदलने की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुपर पॉवर बनने की आवश्यकता है। मेडिकल कालेजों के नियमित रूप से मूल्यांकन पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने कर्त्तव्यों को पूरा करें, अपने माता-पिता और मातृ-भूमि को कभी न भूलें। आजादी के अमृत महोत्सव में 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहरायें। स्वतंत्रता सैनानियों और महापुरूषों की जीवन गाथाओं को अवश्य पढें। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि विद्यार्थियों को आज पीड़ित मानवता की सेवा के लिये ये डिग्रियाँ प्रदान की जा रही है। सच्चे मन से पीड़ित मानवता की सेवा करें। उन्होंने कहा कि अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में भी होगी। ऐसा करने वाला मध्य्रपदेश देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ भी दी। कुलपति श्री समान शेखर ने मैडल और डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को समर्पित भाव से मानवता की सेवा करने की शपथ दिलाई। दीक्षांत समारोह में विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री विनय सक्सेना, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here