भारतीय सेना की बड़ी ताकत कहलाने वाले चिनूक हेलिकॉप्टर्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिकी सेना ने अपने बेड़े में शामिल सभी चिनूक हेलिकॉप्टर्स को ग्राउंडेड करने का फैसला किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना के किसी भी ऑपरेशन या ट्रेनिंग में इन हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल नहीं होगा। चिनूक हेलिकॉप्टर्स में आग लगने के खतरे के कारण यह निर्णय लिया गया। इसके बाद अब भारत की ओर से भी इसे लेकर निर्माता कंपनी से जवाब मांगा गया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका की बड़ी कंपनी बोइंग ने सेना के लिए ये खास हेलिकॉप्टर्स तैयार किए हैं। मार्च 2019 में भारतीय सेना ने भी इनका इस्तेमाल शुरू किया। एयरफोर्स ने 15 चिनूक हेलिकॉप्टर अपने बेड़े में शामिल किए थे। जिनका इस्तेमाल सेना लगातार करती आई है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, यूएस आर्मी ने कहा कि, 70 चिनूक हेलीकॉप्टर के इंजन में आग लगने की घटनाओं के चलते इन घटनाओं के निरीक्षण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।