मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का इंतजार दुनियाभर के लोगों को होता है। इस साल यह प्रतियोगिता भारत में हुई, इसलिए भारतीयों के लिए यह और खास थी, क्योंकि 28 साल बाद मिस वर्ल्ड की मेजबानी भारत लौटी है। मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 की विजेता रहीं सिनी शेट्टी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया।
आखिरकार दुनियाभर को जिस पल का इंतजार था, वो पल आ गया। जानकारी के अनुसार, 71वीं मिस वर्ल्ड के नाम से पर्दा उठ गया। क्रिस्टीना ने इस ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम किया और लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं। पिछली बार इस पेजेंट को पोलैंड की रहने वाली कैरोलिना बिलावस्का ने अपने नाम किया था। उन्होंने ही यह ताज क्रिस्टीना को पहनाया। नेहा कक्कड़, उनके भाई टोनी कक्कड़ और शान जैसे गायकों ने अपनी परफॉर्मेंस से ब्यूटी पेजेंट में समां बांध दिया।
बता दें कि, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ये 71वां साल था। करण जौहर ने प्रतियोगिता को होस्ट किया और उनका साथ दिया 2013 में मिस वर्ल्ड बनीं मेगन यंग ने मिस वर्ल्ड पेजेंट की शुरुआत 1951 में ब्रिटेन से हुई थी। पहली मिस वर्ल्ड होने का गौरव स्वीडन की किकी हाकनसन को है। 1980 में इस प्रतियोगिता के नियमों और प्रक्रियाओं में बदलाव करते हुए सुंदरता के साथ ही आकर्षक व्यक्तित्व और बुद्धिमता की कसौटी को भी इसमें शामिल किया गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें