चेन्नई में कल रात एक पुरानी इमारत गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को एक पुरानी इमारत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में कई लोग मलबे में ही दबे रहे गए। घटना की सूचना दमकल विभाग को मिली, टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान कार्य शुरू किया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर, चेन्नई के एनएससी बोस रोड में शुक्रवार रात 100 वर्ष पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिसके कारण 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया की माने तो, दमकल के कर्मचारियों ने घायल व्यक्तियों को बचाया और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें