मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में एक महीने का ही समय बचा हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने दमदार प्रदर्शन किया था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग खेली जा रही है। एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की कोहनी में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता खड़ी कर दी है। स्मिथ को कोहनी की समस्या बहुत पुरानी है। उनको दाहिने हाथ में चोट लगी थी जिसकी 2019 में सर्जरी हुई थी। शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ अपने बारिश से धुले हुए मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए मैदान में थ्रो करते हुए उनको यह चोट लगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल घड़ी है। स्मिथ से पहले पैट कमिंस चोट और पितृत्व अवकाश के कारण श्रीलंका नहीं जा रहे हैं। ऐसे में स्टैंड इन कप्तान स्मिथ की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस खबर के सामने आने के बाद स्मिथ का दुबई में टीम के ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवानगी टल गई है। वह चोट को लेकर स्पेशलिस्ट से आगे की सलाह लेना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है कि वह इस सप्ताह के अंत में दुबई जा सकते हैं। बता दें कि अगर पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ दोनों की गैर मौजूदगी में ट्रेविस हेड के लिए पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने का रास्ता खुल जाएगा। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुनमैन को भी पिछले हफ्ते होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इसकी सर्जरी हुई है। हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि वह टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें