उप्र: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के भरवारी स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15004 (गोरखपुर से कानपुर जाने वाली) चौरीचौरा एक्सप्रेस के पहियों से चिंगारी निकलने से आग लग गई। हादसा स्टेशन पर ट्रेन रोकने के दौरान ब्रेक अप्लाई करने पर हुआ। ट्रेन के इंजन से 5 बोगी के बाद जनरल कोच के 2 डिब्बे के पहिए में आग लगी। आग की लपटों को देख रेल सुरक्षा में लगे कर्मियों ने फायर स्ट्रीब्रूसर से आग पर काबू पाया। सुरक्षा कारणों से ट्रेन को भरवारी मे रोक कर बोगियो के ब्रेक व लूज वायर की जांच कराई जा रही है। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 50 मिनट रोकी गई।
सूत्रों की माने तो, NCR PRO अमित सिंह ने बताया कि गोरखपुर से चौरी चौरा बनारस प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर होते हुए कानपुर के अनवरगंज जाने वाली 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के पहिये में ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई। पहिये से धुआं निकलता देख स्टेशन के पॉइंट्स मैन, गैंगमैन ट्रैक मैन ने तत्काल फायर स्ट्रीब्रूसर से आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन को भरवारी स्टेशन पर करीब 50 मिनट रोका गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें