कोरबा में जिला प्रशासन की टीम ने कोयले के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन द्वारा एक बार फिर से कार्रवाई शुरु कर दी गई है। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम चचिया में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रुप से बनाए गए कोल डिपो पर छापामार कार्रवाई कर प्रशासन की टीम ने पांच ट्रेलर सहित सात वाहनों को जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान लाखों का कोयला भी जब्त किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन द्वारा एक बार फिर से कार्रवाई शुरु कर दी गई है। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम चचिया में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रुप से बनाए गए कोल डिपो पर छापामार कार्रवाई कर प्रशासन की टीम ने पांच ट्रेलर सहित सात वाहनों को जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान लाखों का कोयला भी जप्त किया गया है। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम चचिया में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रुप से कोल डीपो का संचालन किया जा रहा था। सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और लाखों के कोयले को जप्त कर लिया। करतला थाने में प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें