छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मीडिया की माने तो, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता तेजी से यह आग प्रसूति वार्ड और एनआईसीयू वार्ड में फैल गई। एनआईसीयू वार्ड में 7 नवजात शिशु को रखा गया था, और उस वक्त स्टाफ नर्स के रूप में तैनात वनीता जैकअप ने अपनी सूझबूझ से और अग्निशमन की मदद से सभी 7 नवजात शिशुओं की जान बचा ली। इस दौरान दो वार्ड बॉय ने भी उनकी मदद की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला अस्पताल के लेबर वार्ड में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुआं भर गया। लेबर वार्ड में आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वार्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। वार्ड में ड्यूटी पर पदस्थ महिला नर्स ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और नवजात बच्चों को दूसरे वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट कर उनकी जान बचाई। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। हालांकि अस्पताल के कर्मियों ने ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें