छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां सीएम ग्राम सेम्हरादैहान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह के जन्मस्थली में प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही ग्राम डूमरडीहकला में किसान मजदूर सम्मेलन कार्यक्रम में भी सीएम बघेल शिरकत करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं सीएम बघेल इस दौरान 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपये के 110 विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 57 करोड़ 37 लाख 78 हजार रुपये की लागत के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 36 करोड़ 23 लाख 97 हजार रुपये की लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 538 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख 15 हजार रुपये की सामग्री का वितरण भी करेंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम बघेल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल लाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण, पुस्तक विमोचन और किसान मजदूर सम्मेलन में भाग लेंगे। वहीं इस दौरान सीएम बघेल के साथ खाद्य एवं आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय विधायक जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें