छत्तीसगढ़ : कवर्धा में मेडिकल कॉलेज खुलेगा

0
193

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कवर्धा (कबीरधाम) जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कवर्धा दौरे के दौरान वादा किया था। उनके वादे और लोगों की मांग का सम्मान करते हुए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने का निर्देश भी दे दिया गया है। मीडिया की माने तो, इसके साथ ही CM ने पिपरिया में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की भी घोषणा की है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने सोमवार शाम कवर्धा पहुँचने के दौरान यादव समाज के परंपरागत वस्त्र और पारंपरिक खुमरी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सहसपुर लोहारा में उन्होंने SDM कार्यालय का शुभारंभ भी किया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here