छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बीजापुर में सरकारी आवासीय पोर्टाकेबिन छात्रावास में भीषण आग लग गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 साल की एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गई है।
मीडिया की माने तो, इस घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “बीजापुर जिले के चिंताकोंटा स्थित गर्ल्स पोटा केबिन में आग लगने की बुरी खबर प्राप्त हुई है। यहां के स्टाफ सहित 300 बच्चियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। दुर्घटना में एक बच्ची के मृत होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई है। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। मृतक बच्ची के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। घटना में जिन बच्चों के सामान जल गए हैं, प्रशासन द्वारा उन्हें भी क्षतिपूर्ति के आदेश दे दिए गए हैं। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा चुका है, वे सभी स्वस्थ हैं।”
बीजापुर जिले के चिंताकोंटा स्थित गर्ल्स पोटा केबिन में आग लगने की बुरी खबर प्राप्त हुई है। यहां के स्टाफ सहित 300 बच्चियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
दुर्घटना में एक बच्ची के मृत होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई है। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। मृतक…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 7, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें