गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले की पुलिस टीम ने एक बार फिर से गाँजा तस्करी के मामले का पर्दाफ़ाश किया है। मीडिया की माने तो, पुलिस ने इस बार बड़े पैमाने पर गाँजा के अवैध परिवहन करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ज़िले की मरवाही पुलिस ने आरोपियो की कार से अवैध गाँजा समेत 17 लाख रूपए की जप्ती की है। और दो आरोपियो को तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 110 किलो गांजा पकड़ा है। जिसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है। इसी के साथ पुलिस ने एक कार और चार मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, ज़िले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के माध्यम से मरवाही थाना पुलिस को आज सूचना मिली कि बिलासपुर की ओर से यूपी नंबर की टाटा टियागो कार में कुछ लोग गाँजा का अनाजों परिवहन करने वाले है। जो बिलासपुर ज़िले के रास्ते मध्यप्रदेश के कोतमा की तरफ़ गाँजे की खेप ले जाने वाले हैं। जिसके बाद ज़िले के गौरेला पेंड्रा मरवाही की पुलिस टीम ने अपने अपने इलाक़े में नाकाबंदी शुरू कर दी। मरवाही पुलिस टीम ने जब यूपी 74 U 0601 नंबर की कार रुकवा कर उसकी डिक्की खुलवाई । तो पुलिस की आँख खुली की खुली रह गई। क्योंकि गाँजे की खेप डिक्की के अलावा कार की पिछली सीट में भी फ़ुल थी। पुलिस ने कार के अंदर से पार्सल पैक कई पैकेट में 110 किलो गाँजा बरामद किया। जिसकी क़ीमत पुलिस ने 11 लाख रूपए आँकी है। इसके अलावा पुलिस ने 4 लाख क़ीमत की कार और 40 हज़ार के दो मोबाइल समेत 17 लाख 40 हज़ार रूपए की ज़ब्ती बनाई है। इधर पुलिसिया पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वो गाँजे की खेप को लेकर मध्यप्रदेश के कोतमा जा रहे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें