छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग फै़क्टरी के मटेरियल और मशीनरी में भीषण आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस भीषण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को लगभग 16 घंटे लग गए। 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और दो फोम गाड़ियों से 118 गाड़ी पानी से इस भीषण आग पर काबू पाया गया। आग इतनी बड़ी थी सोमवार सुबह से फ़ायर कर्मी को आग बुझाने के लिए मंगलवार सुबह 3 बजे तक का समय लगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लाईवुड कंपनी में सोमवार सुबह लगी आग 16 घंटे बाद मंगलवार तड़ते तीन बजे तक बुझा ली गई। भिलाई स्टील प्लांट और अग्निशमन विभाग की 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मिलकर आग पर काबू पाया। मीडिया की माने तो, आग से करीबन दो करोड़ से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें