छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में इस्पात संयंत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें, भिलाई जिले के इस्पात संयंत्र में लौह उत्पादन के लिए बनाए गए, रॉ मटेरियल डिपार्मेंट में आज आग लग गई। यहां पर करीब 35 कर्मचारी अधिकारी काम कर रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसपी के आरएमपी 2 की गैस पाइपलाइन मेंवेल्डिंग के दौरान आग लगी, जो फैलतेहुए विकराल रूप धारण कर लिया है। आग लगने की घटना के दौरान प्लांट के अंदर कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। आग लगने की घटना के बाद सभी अपनी जान बचाकर भाग गए। रॉ मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर कहीं से ऑयल का लीकेज हो रहा था, जिसकी वजह से आग लग गई। आग लगने की सूचना बीएसपी कर्मियों ने फायर ब्रिगडे को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें