छत्तीसगढ़ राज्य का 24वां स्थापना दिवस आज, प्रशासन ने स्थापना दिवस पर अवकाश किया घो‍षित

0
38

छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2023 को अपना 24वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। 1 नवंबर 2000 के दिन ही छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई थी। विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा छत्तीसगढ़ आज भी अपने प्राचीन मंदिरों के लिए पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। मीडिया की माने तो, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं में अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय महानदी भवन से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ महतारी के जम्मो लइका, सियान, दाई-दीदी, बहिनी अऊ युवा मन ल 24वां राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अऊ शुभकामना। हमर पुरखा मन जेन सपना देखे रिहिस, जेन संघर्ष करे रिहिस, सुग्घर छत्तीसगढ़ के संकल्प लेके ओमन के देखाए रद्दा म चलत हमन पांच बछर म हर छत्तीसगढ़िया के जीवन म बदलाव लाए के काम करे हन। आज छत्तीसगढ़ के संग-संग पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश अऊ लक्षद्वीप संघ घलो अपन स्थापना दिवस मनावत हे। ए अवसर म मैं ये राज्य मन के जम्मो जनता मन ल घलो बधई देवत हंव।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here