मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 24 सितंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा और कोंडागांव जिले में आम सभा को संबोधित करेंगे। सुकमा के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273.28 करोड़ रुपये की लागत से 137 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 257 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, नियुक्ति पत्र, आर्थिक सहायता राशि का चेक और सामाग्री का वितरण किया जाएगा। मीडिया की माने तो, इसी प्रकार कोंडागांव जिले में 403 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लाइब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री यहां 6108 अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें