प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जन्मदिन हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय का जन्म 21 फरवरी 1964 में हुआ था। बतौर सीएम यह उनका पहला जन्मदिन हैं। वे अपना जन्मदिन अपने गृहग्राम बगिया में मनाएंगे। यहाँ वे न्यौता कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सीएम साय के समर्थक प्रदेश के अलग अलग जिलों में भी उनके जन्मदिन में विभिन्न आयोजन करने जा रहे है। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने सीएम साय को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
सीएम साय को पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। वे छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। गरीबों और वंचित समुदायों के प्रति उनकी चिंता भी उल्लेखनीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Birthday wishes to the dynamic Chief Minister of Chhattisgarh Shri Vishnu Deo Sai Ji. He is doing outstanding work in fulfilling the aspirations of the people of Chhattisgarh. His concern for the poor and marginalised communities is also remarkable. I pray for his long and…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2024
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम विष्णु देव साय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 21, 2024
सीएम योगी ने लिखा “छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, आप छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में निरंतर समर्पित रहें।”
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, आप छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में निरंतर समर्पित रहें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 21, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें