छत्तीसगढ़ : ED की बड़ी कार्रवाई, कई अफसरों के घर पड़ी रेड

0
192

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED ने इस दौरान रायगढ़ कलेक्टर सहित कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की अलग अलग टीमों ने मंगलवार सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के 12 से ज्यादा जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है। फिलहाल ईडी की टीम इन ठिकानों पर मौजूद है। इस छापेमारी में ईडी ने सीएमओ में उप सचिव सौम्या चौरसिया (दुर्ग) और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर भी रेड की है। सुबह से चल रही कार्रवाई में ED की टीम के दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल हैं। वहीं रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी छापा पड़ा है।

मीडिया की माने तो, इससे पहले आयकर विभाग ने भी इस साल जून में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत 7 जगहों पर छापेमारी की थी। अन्य पांच ठिकाने बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी से जुड़े थे। आयकर विभाग ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और कुछ अन्य जगहों पर सर्च की थी। दरअसल रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई समेत कई जगह ईडी ने छापेमारी की है। इसमें देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर, रायपुर अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी छापेमारी की गई है। वहीं कुछ अन्य अधिकारियों के यहां भी छापा पड़ा है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here