मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में विजयी घोषित जन-प्रतिनिधियों ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जन-कल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में गुना जिले के बामोरी के जिला पंचायत सदस्य श्री महेन्द्र सिंह सामरसिंघा, श्री बृजमोहन सिंह आजाद, श्री विनय सिंह और श्री कमल कुशवाह शामिल है।
मुख्यमंत्री से सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इन नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में डोबी के सरपंच श्री कल्याण सिंह, सत्रामऊ के सरपंच श्री गिरिजेश चौहान ने भेंट की। सत्रामऊ के जनपद सदस्य श्री थानसिंह चौहान और सागपुर के श्री कुलदीप चौहान ने भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने नव-निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों को निर्वाचन के लिए बधाई दी। श्री जसवंत सिंह पटेल, श्री गुड्डू पटेल, श्री लाल सिंह, श्री सुवरन सिंह पटेल, श्री हितेष मालवीय और श्री शुभम पटेल उपस्थित थे।